Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

Jhunjhunu News: झुंझुनूं जिला परिषद के नए सीईओ बने कैलाशचंद्र यादव

Public auction of unused government items in Sikar on October 30

2008-09 में उदयपुरवाटी एसडीएम रह चुके हैं कैलाशचंद्र यादव

झुंझुनूं लंबे समय से खाली चल रहे जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) पद पर अब आरएएस अधिकारी कैलाशचंद्र यादव की नियुक्ति कर दी गई है।

झुंझुनूं से पुराना नाता

कैलाशचंद्र यादव पहले भी जिले में 2008-09 में उदयपुरवाटी एसडीएम रह चुके हैं। हाल ही में वे संयुक्त शासन सचिव, संस्कृत शिक्षा विभाग जयपुर के पद पर कार्यरत थे।

हालिया तबादला सूची

कार्मिक विभाग द्वारा जारी तबादला सूची में झुंझुनूं समेत कई प्रशासनिक पदों पर बदलाव किए गए हैं।

  • मलसीसर एसडीएम पंकज शर्मा का तबादला बीकानेर स्थित राजस्थान पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय में किया गया है।
  • उनकी जगह सुमन देवी (द्वितीय) को मलसीसर की नई एसडीएम बनाया गया है। वे हाल ही में बुहाना एसडीएम भी रह चुकी हैं।
  • नवलगढ़ एसडीएम सुनिल कुमार झिंगोनिया, जो वकीलों के साथ विवादों के बाद लंबी छुट्टी पर थे, उनका तबादला जालौर जिले के जसवंतपुरा एसडीएम पद पर किया गया है।
  • नवलगढ़ में अब कुलदीप सिंह शेखावत नए एसडीएम होंगे। वे रूपनगढ़, अजमेर से स्थानांतरित होकर यहां पहुंचे हैं।