सूरजगढ़ | झुंझुनू ग्राम पंचायत काजड़ा की इंदिरा कॉलोनी स्थित सामुदायिक भवन एवं आंगनबाड़ी की चारदीवारी व शौचालय निर्माण का विधिवत शिलान्यास किया गया।
विधि-विधान से हुआ शिलान्यास
शिलान्यास कार्यक्रम
निवर्तमान सरपंच एवं प्रशासक मंजू तंवर के नेतृत्व में
पंडित दिनेश शास्त्री के मंत्रोच्चारण के साथ संपन्न हुआ।
चारदीवारी निर्माण का शिलान्यास
बजरंग लाल नारनौलिया एवं बलबीर मेघवाल द्वारा किया गया।
वर्षों पुरानी समस्या से मिलेगी राहत
इस अवसर पर मंजू तंवर ने उपस्थित ग्रामीणों को नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए कहा
“चारदीवारी और शौचालय नहीं होने से आंगनबाड़ी के बच्चों व मोहल्ले वासियों को सामाजिक और वैवाहिक आयोजनों में परेशानी होती थी। अब इस निर्माण से बड़ी राहत मिलेगी।”
भामाशाहों के सहयोग से निर्माण
उन्होंने बताया कि यह संपूर्ण निर्माण कार्य भामाशाहों के सहयोग से किया जा रहा है, जिससे गांव के सामुदायिक ढांचे को मजबूती मिलेगी।
ग्रामीणों ने किया सम्मान
शिलान्यास और नववर्ष की खुशी में ग्रामवासियों ने
सरपंच मंजू तंवर का पुष्पमाला पहनाकर व शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया।
बड़ी संख्या में लोग रहे मौजूद
कार्यक्रम में सामाजिक, शैक्षणिक व ग्रामीण क्षेत्र के अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से—
धर्मपाल गांधी, मनजीत सिंह तंवर, रामनिवास, प्यारेलाल मिस्त्री, सुनील मिस्त्री, विनोद मिस्त्री, भीम सिंह शेखावत, कैलाश नागवान, भगवती प्रसाद स्वामी, विनोद सोनी, रमेश गुर्जर, प्रकाश मेघवाल, धीर सिंह नायक, प्रेम सिंह नायक, नाहर सिंह शेखावत, धर्मेंद्र शेखावत, सुमेर सिंह धीवा, विनोद धीवा, विमला देवी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल रहे।