Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

काजड़ा की खुशबू ने महकाया जिले का नाम

काजड़ा गांव की रहने वाली खुशबू पुत्री मदन सिंह तंवर अखिल भारतीय स्तर पर गेट परीक्षा 2018 में 65 वीं रैंक प्रथम प्रयास में हासिल करने व हाल ही में जारी सेकंड ग्रेड गणित विषय के अध्यापक भर्ती परीक्षा परिणाम में चयन होने पर विवेकानंद पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल काजड़ा में खुशबू का अभिनंदन किया गया संस्था निदेशक मनजीत सिंह तंवर ने खुशबू को प्रतीक चिन्ह भेंट किया मौजूदा ग्रामीणों ने भी स्वागत किया मनजीत सिंह ने बताया कि खुशबू उनके विद्यालय की छात्रा भी रह चुकी है उन्होंने कहा कि खुशबू ने प्रथम प्रयास में 65वीं रैंक लाकर जिले में गांव का नाम रोशन किया है उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं