Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

काजड़ा में युवाओं ने भगतसिंह की जयंती मनाई

Shekhawati Live Logo

सूरजगढ़ [कृष्ण कुमार गाँधी ] काजड़ा में आदर्श समाज समिति के तत्वावधान में शहीदे आजम भगत सिंह व इश्वर चन्द्र विधासागर की जयंती सहित राजा राम मोहन राय की पुण्यतिथि मनाई गई। जयन्ती समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में कानूनविद सुरेंद्र सिंह तंवर ने कहा कि भगत सिंह जी युवा पीढ़ी के प्रेरणा स्रोत है आप स्वतंत्रता संग्राम के महानायक थे। अध्यक्षता कर रहे शिक्षाविद जगदीश प्रसाद सैन ने कहा कि युवाओं को राष्ट्र नायकों के जीवन से शिक्षा लेनी चाहिए व इनके अधूरे कार्यो को पुरा करने के लिए प्रयास करने चाहिए। विशिष्ट अतिथि के रूप में पंचायत समिति सदस्य जया कटारिया, समाज सेवी धर्मपाल गांधी, शिक्षाविद जयपाल सिंह, शशिकांत नागवान ने कहा कि भगत सिंह , इश्वर चन्द्र विधासागर व राजा राम मोहन राय जैसी विभूतियों के दिखाये हुए मार्ग पर चलने की आवश्यकता है व बुराई के खिलाफ आवाज उठाने की जरूरत है। इस अवसर पर पूर्व उप सरपंच सांवरमल कुमावत, गजानन्द कटारिया, रामवतार, राकेश कुमार, दिनेश कुमार, अनिल कुमार शर्मा, महेश कुमार धिंवा, संस्था सचिव प्रताप सिंह, कृष्ण कुमार, अशोक स्वामी, नन्दलाल, होशियार सिंह, अशोक कुमावत, प्रमोद कुमार, धर्मेंद्र सिंह ईको ग्रीन समिति भापर के सदस्य, बाबा रुडनाथ मण्डल सदस्य कुम्हारो के बास व सैकड़ों युवा समारोह में शामिल हुए।धर्मपाल गाँधी ने धन्यवाद ज्ञापित किया।