Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

Jhunjhunu News: सरपंच मंजू तंवर ने शुरू किया वृक्षारोपण महाअभियान, 2200 पौधे लगेंगे

Sarpanch Manju Tanwar inaugurates a large-scale tree plantation campaign in Kajra village with students and villagers planting saplings under the Hariyalo Rajasthan initiative.

सूरजगढ़ (झुंझुनूं), हरियालो राजस्थान अभियान के तहत ग्राम पंचायत काजड़ा में सरपंच मंजू तंवर के नेतृत्व में वृक्षारोपण महाअभियान की शुरुआत की गई। पर्यावरण संरक्षण को लेकर जागरूकता फैलाने और हरियाली बढ़ाने के उद्देश्य से शुक्रवार को किसान भवन परिसर से इस अभियान का आगाज़ किया गया, जिसमें लगभग 2200 पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

कार्यक्रम का शुभारंभ भामाशाह एवं उद्योगपति भगवती प्रसाद केडियाशकुंतला केडिया द्वारा पौधारोपण कर किया गया। सरपंच मंजू तंवर ने बताया कि पर्यावरण प्रेमी केडिया परिवार की ओर से पपड़ी, बंबू, जामुन, नीम और पीपल जैसे छायादार पौधों के एक हजार पौधे दान किए गए हैं, जिन्हें किसान भवन, तालाब, मोक्ष धाम और बगीची क्षेत्र में लगाया जाएगा।

स्कूल के बच्चों ने लिया संरक्षण का संकल्प

पौधरोपण कार्यक्रम में क्षेत्र के चार विद्यालयों —

  • सेठ हरनारायणदास ईश्वरदास राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय,
  • सेठ खूबचंद बैजनाथ काजड़िया राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय,
  • विवेकानंद पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल,
  • विवेकानंद विद्या विहार माध्यमिक विद्यालय
    के 300 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया और पौधों की देखरेख का संकल्प लिया।

सड़क किनारे भी लगाए जाएंगे पौधे

एक अन्य भामाशाह के सहयोग से सूरजगढ़ चुंगी से काजड़ा तक सड़क के दोनों किनारों पर पौधारोपण किया जाएगा, जिससे क्षेत्र में हरियाली और स्वच्छता को बढ़ावा मिलेगा।

सम्मान एवं उद्बोधन

कार्यक्रम के दौरान सरपंच मंजू तंवर, पीईईओ ममता यादव, प्रधानाचार्य रोशन कुलहरी, कार्यालय प्रभारी राय सिंह शेखावत और निदेशक राहुल नागवान ने भामाशाह भगवती प्रसाद व शकुंतला केडिया का दुपट्टा ओढ़ाकर और भगवान श्रीकृष्ण की प्रतिमा भेंट कर स्वागत किया।
अपने उद्बोधन में केडिया ने कहा—

“पेड़-पौधे धरती का श्रृंगार हैं। यह श्रृंगार तभी टिकेगा जब हर नागरिक इन्हें लगाकर संरक्षण का उत्तरदायित्व निभाएगा।”

सामाजिक सहभागिता

इस अवसर पर धर्मपाल गांधी, मनजीत सिंह तंवर, अनिल जांगिड़, सरोज स्वामी, अंशुल वर्मा, सरजीत, अशोक कुमावत, खुशी सैन, अवनीश पाठक, मोहित चाहर सहित अनेक गणमान्य लोग एवं ग्रामीण मौजूद रहे।

भामाशाह द्वारा बच्चों के लिए अल्पाहार की व्यवस्था भी की गई।