Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), धर्म कर्म

ककराना हीरामल मेले में उमड़ा जन सैलाब

 ककराना में गुरूवार को हीरामल महाराज का मेला भरा। मेले में दीपपुरा, ककराना, चंवरा, माधोगढ, गुड़ा, पौंख, काकरिया, नेवरी आदि गांवो  के श्रद्वालुओं ने हिस्सा लिया। मेले में हीरामल महाराज के दूर – दराज व आसपास से आये हीरामल भक्तों को आरती के बाद प्रसाद वितरण कर विदाई दी। मेले मे दिन में नक्की फि ल्म पार्टी के लेडिज कलाकारों ने रंगारंग कार्यक्रम पेश कर दर्शको को मनमोहित किया नहड़ा पार्टी के कलाकारों ने भी नहड़ो के माध्यम से शिव की कथा सुनाई। मेले में आई महिला व बच्चों ने मनियारी सामान व चाट पकौड़ीयों की दुकानों पर जमकर खरीददारी की। बुधवार रात्री को हीरामल भक्क्तो द्वारा जागरण हुआ मेले में सरपच प्रतिनिधि शीशराम खटाणा, ख्यालीराम गठिला, पुर्व तहसीलदार मंगलचन्द सैनी बडागांव, पूर्व सरपंच नन्द किशोर गुप्ता, गोकुलचन्द , प्रहलाद आदि ने हिस्सा लिया।