Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

ककराना में विधायक चौधरी ने किया दो सडक़ों का लोकार्पण

ककराना में सडक़ का लोकापर्ण करते विधायक शुभकरण चौधरी व अन्य
ककराना में सडक़ का लोकापर्ण करते विधायक शुभकरण चौधरी व अन्य

बाघोली, ककराना में मुख्य सडक़ से ढ़ाणी सिराधना व ढ़ाणी रूडक़ी को जोडऩे वाली दो डामरीकृत सडक़ों का विधायक शुभकरण चौधरी ने लोकार्पण किया। समारोह की अध्यक्षता मातादीन कोली ने की। विशिष्ट अतिथि पूर्व सरपंच मूलचन्द सैनी पौंख, जमालुदीन केड, शिम्भुदयाल किशोरपुरा, प्रिसिंपल सागरमल गुर्जर, धर्मराज सैनी चंवरा आदि थे। चौधरी ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि विकास कार्यो में भाजपा के शासन में कोई कमी नही रही है कांग्रेस ने 60 वर्षो में विकास कार्य नही किये वो साठ दिन में ही हमारी सरकार ने कर के दिया है। पूर्व सरपंच उमराव गुर्जर ने बताया कि दूरदाज की ढ़ाणीयों में बच्चों के लिए सडक़ नही थी। रेतिले टीबे से बच्चों को पैदल चलकर स्कूल में आना पड़ता था। विधायक चौधरी ने यह कार्य भी मांग के अनुसार पूर्ण करवा दिया है। पूर्व सरपंच मूलच्रद सैनी ककराना, उमराव, मातादीन आदि ने अतिथियों का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया। ग्रामीणो की मांग के अनुसार मीणा के मोहल्ले में कोपर सडक़ पर एक टयूबवैल बनवाने की घौषणा की। इस दौरान उप सरपंच लोकपालसिंह पौंख, नागरमल सैनी, रतनलाल गुर्जर, जगदीश प्रसाद, मेवाराम, नेकी राम, मामराज सहीत बड़ी संख्या में लोग मौजुद थे।