Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

कक्षा 5 के सत्रांक 10 अप्रेल से पूर्व करने होंगे अपलोड

सभी राजकीय एवं निजी विद्यालयों को

सभी राजकीय एवं निजी विद्यालयों को 10 अप्रेल से पूर्व जिला स्तरीय प्राथमिक शिक्षा अधिगम स्तर मूल्यांकन परीक्षा 2019 (कक्षा 5) के सत्रांक शाला दर्पण एवं आरटीई वेबपोर्टल पर ऑनलाईन करने होंगे। डाईट प्रधानाचार्य ने बताया कि 10 अप्रेल को मध्यरात्रि पश्चात पोर्टल बंद हो जायेगा व उसके बाद सत्रांक अपलोड नहीं किये जा सकेंगे, जिसके लिए संबंधित संस्था प्रधान उत्तरदायी होंगे।