Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), आध्यात्मिक समाचार (Spirituality News In Hindi)

कलश यात्रा के साथ होगा श्री दुर्गा पूजा महोत्सव का आगाज

श्री हनुमान मंडल सुंदरकांड सेवा समिति के तत्वावधान में

इस्लामपुर, [जे पी गर्वा ] कस्बे की श्री हनुमान मंडल सुंदरकांड सेवा समिति के तत्वावधान में जन कल्याण हेतु श्री दुर्गा पूजा महोत्सव का आयोजन कल रविवार से कलश यात्रा के साथ शुरू होगा। मंदिर पुजारी सुरेश शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि कल रविवार को कस्बे के बड़े मंदिर से नगर भ्रमण करते हुए पावर धाम बालाजी मंदिर के पंडाल तक कलश यात्रा निकाली जाएगी। इसके साथ ही दोपहर 12:15 बजे घटस्थापना एवं मूर्ति स्थापना होगी। प्रतिदिन सुबह-शाम महा आरती का आयोजन किया जाएगा एवं अष्टमी को रात्रि में जागरण का आयोजन किया जाएगा। वहीं 7 अक्टूबर को भंडारा आयोजित किया जाएगा। इसी दिन ही भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी जो कि आयोजन स्थल से मुख्य बाजार होते विसर्जन स्थल तक पहुंचेगी।