Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

झुंझुनू में कालिका पेट्रोलिंग यूनिट का शुभारंभ, एसपी ने दिखाई हरी झंडी

महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम

झुंझुनू, मुख्यमंत्री मदय की बजट घोषणा 2024-25 के अनुसार, महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए आज 16-12-2024 को जिला पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी आईपीएस द्वारा कालिका पेट्रालिंग यूनिट को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। यह यूनिट जिले के स्कूलों, कॉलेजों, बाजारों, धार्मिक स्थलों, मॉल्स, पार्कों, बसों और अन्य भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर महिलाओं और बालिकाओं के साथ होने वाली छेड़छाड़, छींटाकशी, चैन स्नेचिंग जैसी अप्रिय घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए काम करेगी। इस यूनिट का मुख्य उद्देश्य महिलाओं और बालिकाओं को सुरक्षित महसूस कराना और अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करना है।