Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), परेशानी

कालोटा ग्राम पंचायत की ढाणी सीलाटी में दो माह से पेयजल संकट

खेतड़ी के  कालोटा ग्राम पंचायत की ढाणी सीलाटी में दो माह से पेयजल की समस्या से ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। महिलाओं को दो-दो किलोमीटर से पानी लाना पड़ रहा है। पानी की समस्या को लेकर ग्रामीणों का एक जनप्रतिनिधि मण्डल पूर्व उप सरपंच मालीराम शर्मा व फुलाराम गुर्जर के नेतृत्व में जलदाय विभाग के अधिकारीयों व जन प्रतिनिधियों से मिलकर समस्या के समाधान की मांग करते हुए ज्ञापन दिया। ज्ञापन में बताया कि तीन दिन के अंदर पानी की समस्या का समाधान नहीं हुआ तो ग्रामीण आंदोलन करने पर ऊतारू हो जांएगे। जिसका जिम्मेदार स्वयं विभाग व प्रसाशन होगा।