Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), Sports News(स्पोर्ट्स समाचार)

राज्य स्तरीय मिक्स मार्शलआर्ट में झुंझुनू के कमलेश ने जीता पदक

चैम्पियन स्पोर्ट्स एकेडमी झुन्झुनू के खिलाड़ी ने कमलेश बाल्मीकि ने

झुंझुनू, 17 -19 सितंबर को राज्य स्तरीय मिक्स मार्शलआर्ट का आयोजन श्री गंगानगर में हुआ जिसमें चैम्पियन स्पोर्ट्स एकेडमी झुन्झुनू के खिलाड़ी ने कमलेश बाल्मीकि ने कांस्य पदक जीतकर अपने जिले‌ का नाम रोशन किया। झुन्झुनू पहुंचने पर एकेडमी संचालक रिंकू सैनी व महिला कोच नीलम सैनी खिलाड़ी को फूल माला पहनाकर स्वागत किया और आशीर्वाद दिया। कमलेश ने अपनी जीत का श्रेय अपने बड़े भाई ताराचंद बाल्मीकि व कोच रिकूं सैनी को दिया है।