Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

झुंझुनूं में जल संकट पर फूटा जलदाय मंत्री का गुस्सा, लापरवाह अधिकारियों को फटकार

Public Health Engineering Minister Kanhaiyalal Choudhary scolds officials over irregular water supply in Jhunjhunu

भाजपा मंडल अध्यक्ष की शिकायत पर मंत्री कन्हैयालाल चौधरी ने चेताया—15 दिन में हर घर पहुंचे पानी, नहीं तो होगी कार्रवाई

झुंझुनूं, राजस्थान सरकार के जलदाय मंत्री कन्हैयालाल चौधरी शनिवार को झुंझुनूं दौरे पर रहे। इस दौरान सर्किट हाउस में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ हुई बैठक में पेयजल संकट और विभागीय अनियमितताओं को लेकर मंत्री चौधरी का गुस्सा फूट पड़ा। जैसे ही भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष एवं जिला प्रवक्ता कमलकांत शर्मा ने झुंझुनूं शहर में खराब जल आपूर्ति की शिकायत रखी, मंत्री ने जलदाय विभाग के अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई।

मंत्री चौधरी ने एईएन पुनीत सैनी सहित उपस्थित जलदाय कर्मचारियों से सख्त लहजे में पूछा, “जब जल स्रोतों से पानी की आपूर्ति ठीक है तो फिर जनता को रोजाना पानी क्यों नहीं मिल रहा?” उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि हर घर तक प्रतिदिन पानी पहुंचना चाहिए, साथ ही अवैध जल कनेक्शनों पर तुरंत कार्रवाई हो।

मंत्री ने चेतावनी दी कि अगर 15 दिन के भीतर जलापूर्ति व्यवस्था दुरुस्त नहीं की गई, तो जिम्मेदार अधिकारियों पर निलंबन जैसी कड़ी कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा, “भजनलाल शर्मा सरकार में जनता को पानी के लिए तरसाना अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।”

कार्यक्रम में ये नेता रहे मौजूद:

  • भाजपा प्रदेश महामंत्री संतोष अहलावत
  • विधायक राजेन्द्र भांबू
  • पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी
  • पूर्व सांसद नरेंद्र कुमार
  • जिला प्रमुख हर्षिनी कुलहरी
  • मंडल अध्यक्ष कमलकांत शर्मा
  • भाजपा नेता विश्वंभर पूनिया, प्यारेलाल ढुकिया
  • पार्षद चंद्रप्रकाश शुक्ला, अरुणा सिहाग, रामनिवास सैनी, मुकेश पाटूसरी
  • अन्य भाजपा कार्यकर्ता