कांकरिया में 30 पात्र महिलाओं को गैस कनेक्शन वितरण किये

कांकरिया में पात्र महिलाओं को इन्डेन गैस द्वारा नि:शुल्क गैस वितरण करते अतिथिगण
कांकरिया में पात्र महिलाओं को इन्डेन गैस द्वारा नि:शुल्क गैस वितरण करते अतिथिगण

बाघोली, कांकरिया के अटल सेवा केन्द्र में उज्ज्वला योजना के तहत पात्र 30 महिलाओं को बबाई की इन्डेन गैस द्वारा कनेक्शन वितरण किये गये। गैस एजेन्सी संचालक राधेश्याम ने बताया कि कांकरिया में सरपंच मनी देवी व भाजपा किसान मोर्चा के ग्रामीण मंत्री पपू राम गुर्जर द्वारा 30 पात्र महिलाओं को नि:शुल्क गैस कनेक्शन वितरण कराये गये । इस दौरान निरमा देवी, मोहनी, गयारसीदेवी, सुआदेवी, तोफली, तीजा, सुमित्रा देवी आदि मौजुद थी।