Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), धर्म कर्म

कन्या भ्रूण हत्या जघन्य अपराध – कौशिक महाराज

शिमला[अनिल शर्मा] ग्राम ककराय मे चल रही श्री मद भागवत कथा के 5 वें रोज कथा वाचक आचार्य प्रवीण कौशिक महाराज ने गोर्वधन पूजा कर कथा का शुभारम्भ किया। कथावाचन के दोरान महाराज ने कहा कि कन्या भ्रूण हत्या जघन्य अपराध है। हमे इसे रोकना होगा। प्रत्येक माता पिता को आज शपथ लेनी होगी कि वो न तो कन्या भ्रूण हत्या करवायेंगे तथा न ही इसके लिए किसी को प्रेरित करेंगे। क्योंकि कन्या दो परिवारों को एक करती है। तथा उनको संवारती है। इस अवसर पर सन्तोष शर्मा, प्रभुसिहं, केशु, तेजपाल, रमेश कुमार, दिनेश, महिपाल सिहं, कैलाश शर्मा, रतनलाल, कृष्ण योगी सहित अनेक महिला व पुरूष मोजूद थे।