Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

Jhunjhunu: काजड़ा में शहीदों व झालावाड़ हादसे के बच्चों को श्रद्धांजलि

Villagers of Kajra pay tribute to martyrs and Jhalawar victims

काजड़ा (सूरजगढ़)। कारगिल विजय दिवस के अवसर पर ग्राम पंचायत काजड़ा में शहीद जवानों और झालावाड़ जिले के पिपलोदी स्कूल हादसे में मृत बच्चों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम का नेतृत्व सरपंच मंजू तंवर ने किया।

दो मिनट का मौन, श्रद्धासुमन अर्पित

कार्यक्रम में पंचायतवासियों ने दो मिनट का मौन रखकर शहीदों व मासूम बच्चों को श्रद्धांजलि दी। कारगिल युद्ध के शहीदों को राष्ट्र गौरव का प्रतीक बताते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए।

पीड़ित परिवारों को सहायता व दोषियों पर कार्रवाई की मांग

सरपंच मंजू तंवर ने झालावाड़ के हादसे पर गहरी संवेदना जताते हुए कहा कि राज्य सरकार पीड़ित परिवारों को उचित मुआवजा दे और परिवार के एक सदस्य को नौकरी दे। साथ ही दोषी अधिकारियों व जिम्मेदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की भी मांग की।

“सरकारी स्कूलों की हालत सुधारना अब वक्त की मांग है। नए भवन बनने चाहिए ताकि भविष्य में कोई बच्चा असमय काल का शिकार न बने।”
मंजू तंवर, सरपंच, काजड़ा

सरकारी स्कूलों के लिए नई पहल की मांग

सरपंच ने पूरे राज्य के सरकारी स्कूल भवनों की हालत सुधारने और नई इमारतें बनाने की आवाज भी बुलंद की। उन्होंने कहा कि बच्चों की सुरक्षा प्राथमिकता होनी चाहिए।

जनप्रतिनिधि व ग्रामीण रहे उपस्थित

इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता धर्मपाल गांधी, उप सरपंच राकेश कुमार, राय सिंह शेखावत, विनोद सोनी, संदीप शेखावत, कपिल गुर्जर, अनिल जांगिड़ सहित अनेक जनप्रतिनिधि और ग्रामीण उपस्थित रहे।