Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), आध्यात्मिक समाचार (Spirituality News In Hindi)

कर्मवीर चक्र मिलने पर सम्मान

बाबा रुडऩाथ मण्डल की और से

सूरजगढ़(के के गाँधी) प्रतिष्ठित कर्मवीर चक्र प्राप्त होने पर युवक का गांव कुम्हारों का बास में बाबा रुडऩाथ मण्डल की और से अभिनंदन किया गया। सम्मान समारोह की अध्यक्षता मनजीतसिंह तंवर ने की। कर्मवीर चक्र प्राप्त गौतम कुमावत का अभिनंदन कर उन्हे शॉल, साफा और बाबा रुडऩाथ की प्रतिमा भेट की गई। विशिष्ट अतिथि धर्मपाल गांधी, जयपाल कुमावत, हेतराम चौथमल, रामवतार, फूलाराम थे। 12 अक्टूबर को आईआईटी दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में साइबर सुरक्षा में अच्छे कार्य करने पर प्रतिष्ठित कर्मवीर चक्र और आर. ई. एक्स. कर्मवीर गलोबल यंग लीडर्स फैलोशिप से सम्मानीत किया गया।