Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

करणीराम बिजारणिया को शिक्षा में पी.एचडी. की उपाधि

 करणीराम बिजारणिया पुत्र फुलाराम बिजारणिया निवासी श्रीकृष्णपूरा (जीत की ढाणी) को राजस्थान विश्वविद्यालय जयपुर की ओर से शिक्षा में पी.एचडी. की उपाधि प्रदान की गयी। बिजारणिया ने शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय एंव शारीरिक शिक्षा महाविद्यालय के विद्यार्थियों की मनोदैहिक समस्याओं, निर्णय क्षमता, अनुशासन एंव समायोजन का तुलनात्मक अध्ययन विषय पर शोध कार्य किया। डॉ. मुदित राठौड़ के निर्देशन में यह कार्य पूर्ण किया। वर्तमान में डॉ. करणीराम बिजारणिया राजस्थान शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय बिसाऊ में व्याख्याता के पद पर कार्यरत है। पी.एचडी. उपाधि पर संस्था निदेशक डॉ. प्रताप सिंह सिहाग ने डॉ. करणीराम बिजारणिया को बधाई दी।