Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) – झुंझुनू, सीकर, चूरू, Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

करौठ के पास अंनियंत्रित होकर पत्थरो का भरा हुआ डम्फर पलटा हादसा टला

करौठ के पास सराय -झड़ाया सडक़ पर गढवालों की ढ़ाणी के पास पलटा डम्फर
करौठ के पास सराय -झड़ाया सडक़ पर गढवालों की ढ़ाणी के पास पलटा डम्फर

बाघोली, पचलंगी से सिरोही जाने वाली सडक़ पर करौठ के चौराहे के पास बुधवार को पत्थरो का भरा डम्फर अंनियंत्रित होकर पलट गया। जानकारी के अनुसार डम्फर पत्थरो का भरकर पचलंगी की ओर से सिरोही की तरफ जा रहा था। रास्ते में तेज गति से चलने पर सामने से आ रहे वाहन को बचाने के चक्कर में चालक ने नियंत्रण खो देने पर अंनियंत्रित होकर सडक़ के किनारे पलट गया। जिससे हादसा होते होते टल गया। चालक के भी कोई चोट नही आई है। पिछले दिनों पास ही में करौठ चोराहे पर भी अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से दो बाईक सवारो की मोत हो गई थी। पुलिस प्रशासन भी लापरवाही से वाहन चलाने वालो पर कोई कार्यवाही करता नहीं दिखाई पड़ रहा है ।