Posted inCrime News (अपराध समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

कासनी गाँव के एक निजी स्कूल व घर में हुई चोरी

सूरजगढ़ पुलिस थाने में दोनों चोरियों की रिपोर्ट दर्ज

सूरजगढ़, क्षेत्र के कासनी गाँव में संचालित आदर्श विद्या निकेतन उच्च माध्यमिक विद्यालय में बिती रात अज्ञात चोरों ने संस्था के कार्यालय के दरवाजे का कुन्दा तोड़कर रिकॉर्ड चुरा ले गये। संस्था प्रधानाचार्य एवं सचिव लोकेन्द्र सिहं ने बताया कि कल देर शाम संस्था के पड़ोसी ने फोन कर सूचना दी कि आॅफिस का ताला टुटा हुआ है| जब मैं संस्था में गया तो पता चला कि चोरों ने कार्यालय में रखे सामान को बिखेरते हुए विद्यालय के महत्वपूर्ण दस्तावेजों को फाड़ डाले व कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेजों को चोर अपने साथ भी ले गये| स्कूल में चोरी करने के अलावा पडौसी के घर के ताले तोड़कर सोने के जेवरात चुरा ले गए | पड़ौसी दो दिन पहले ही परिवार सहित चितौड़गढ़ गया था| सूरजगढ़ पुलिस थाने में दोनों चोरियों की रिपोर्ट दर्ज करा दी है जिस पर सूरजगढ़ पुलिस रिपोर्ट दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है| उक्त घटना की जानकारी मिलते ही निजी शिक्षण संस्थान संघ सूरजगढ़ के ब्लॉक अध्यक्षा राजेन्द्र जांगीड, संघ सचिव मनजीत सिहं तंवर, कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश सैनी, एडवोकेट बिशनपाल सिहं शेखावत, बंशीधर कुमावत, कुरडाराम, मानसिंह, मदन, धर्मपाल व अन्य लोग घटना स्थल पर पहुँचे।