Posted inCrime News (अपराध समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

कटानी रास्ते को खुलवाने की मांग

आदर्श नगर झेरे वाली ढाणी बगड़, ग्राम पंचायत प्रतापपुरा के ग्रामीणों ने

आज आदर्श नगर झेरे वाली ढाणी बगड़ ग्राम पंचायत प्रतापपुरा के ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर रवि जैन, जिला पुलिस अधीक्षक गौरव यादव और उपखंड अधिकारी झुंझुनू को ज्ञापन सौंपकर कटानी रस्ते के अवरुद्ध को हटाकर खोलने की मांग की है। ग्रामीणों ने ज्ञापन में बताया कि ग्राम पंचायत प्रतापपुरा के राजस्व ग्राम आदर्श नगर झेरे वाली ढाणी के कटानी रस्ते को कल 18 सितंबर को हल्का पटवारी प्रतापपुरा ग्राम पंचायत ने मौके पर जाकर अतिक्रमण हटाकर रास्ते को खुलवा दिया था। उक्त रास्ते को खुलवाने के बाद दोबारा से उस रास्ते का अतिक्रमण कर लिया गया है अतिक्रमणकारियों के नाम पिंटू पुत्र सागरमल, सुरेंद्र पुत्र सागरमल, नाची देवी पत्नी सागरमल ,योगेश पुत्र सुरेंद्र ने अतिक्रमण कर लिया है। ढाणी के झाबुराम ने जानकारी देते हुए बताया कि उक्त रास्ता नक्शे के कटानी में दर्ज है। ग्राम वासियों ने बताया कि रोजाना काम में आने जाने वाले रास्ते को दोबारा से अतिक्रमण कर लिया है। ग्रामीणों ने पुनः अवरुद्ध किये गये रास्ते को पुलिस जाब्ते के साथ खुलवाने की गुहार जिला प्रशासन से लगाई है।