Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

झुंझुनूं में काटली नदी संरक्षण को लेकर सौंपा ज्ञापन

Delegation submits memorandum to save Katli River in Jhunjhunu

काटली नदी को बचाने आगे आए सामाजिक संगठन, विधायक को सौंपा ज्ञापन

झुंझुनूं: जिले की प्रमुख नदी काटली के संरक्षण और पुनर्जीवन के लिए जन अभियान तेज़ हो गया है। हाल ही में सरस्वती रूरल एंड अर्बन डवलपमेंट सोसाइटी द्वारा विधायक राजेंद्र भांबू को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया।

जयपुर में सौंपा गया ज्ञापन

यह ज्ञापन काटली नदी बचाओ जन अभियान सयोंजक सुभाष कश्यप ने कार्यालय, जयपुर में सौंपा , जिसमें राज्य की सभी नदियों व जल स्रोतों के स्थाई समाधान और पुनर्जीवन की मांग की गई।

ज्ञापन में ये लोग रहे शामिल

ज्ञापन देने वालों में कई प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ता और भाजपा पदाधिकारी शामिल थे:

  • रजनीश चनाना (प्रदेश कार्यालय सह प्रभारी)
  • महेंद्र सिंह मयंद
  • नरेंद्र पिलानिया (युवा मोर्चा, लक्ष्मणगढ़)
  • चंद्रभान नाई (नालोट)
  • पारस जैन (बेगू)
  • मोहन सिंह मेहरा (सोप)
  • विकास शर्मा (बस्सी)
  • राजवीर सिंह राजावत (बसेड़ी)

स्थानीय मुद्दों को लेकर जनप्रतिनिधियों से उम्मीद

स्थानीय लोगों और संगठनों को उम्मीद है कि विधायक भांबू इस मुद्दे को विधानसभा और सरकार के समक्ष उठाएंगे। नदी पुनर्जीवन जैसे विषय लंबे समय से अनदेखे रहे हैं, जिन पर अब ठोस कदम उठाने की ज़रूरत है।