काटली नदी क्षेत्र से 70 अतिक्रमण हटाए
काटली नदी क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त बनाने की बड़ी पहल
झुंझुनूं। काटली नदी के बहाव क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए जिला कलेक्टर डॉ. अरुण गर्ग के निर्देशन में उदयपुरवाटी और झुंझुनूं तहसील में गुरुवार को कार्रवाई की गई।
कुल 70 अतिक्रमण हटाए गए
- भड़ौंदा कलां में 36 अतिक्रमण हटाए गए।
- काटलीपुरा और बागोली में 34 अतिक्रमण हटाए गए, जिनमें 20 खेती हर भूमि और 14 व्यावसायिक/आवासीय अतिक्रमण शामिल थे।
समझाइश से मिली सफलता
सभी अतिक्रमियों को 10 दिन पहले नोटिस दिया गया था। दो दिन पहले प्रशासन द्वारा समझाइश करने पर अतिक्रमण स्थल स्वयं खाली करवा दिए गए, जिससे ग्रामीणों ने भी अभियान में सहयोग किया।
अधिकारियों की मौजूदगी
इस दौरान झुंझुनूं तहसीलदार महेंद्र मूंड, उदयपुरवाटी तहसीलदार झुंडाराम कुड़ी, नायब तहसीलदार सुरेंद्र सिंह, थानाधिकारी श्रीरामपाल, बगड़ थाना अधिकारी हरजिंदर सिंह और अन्य राजस्व व पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
जिला प्रशासन का संदेश
जिला प्रशासन ने कहा कि नदी के बहाव क्षेत्र में अतिक्रमण को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
इस तरह के अभियान लगातार जारी रहेंगे ताकि नदी के प्रवाह और आसपास के पर्यावरण को सुरक्षित रखा जा सके।