Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

झुंझुनूं में काव्य गोष्ठी में 25 कवियों ने बांधा समां

Poets presenting poems during literary event at Jhunjhunu pensioners hall

साहित्य स्पंदन समूह की त्रैमासिक गोष्ठी में हुई शानदार काव्य प्रस्तुतियां

झुंझुनूं के पेंशनर्स समाज भवन में रविवार को साहित्य स्पंदन समूह, जयपुर की ओर से काव्य गोष्ठी का भव्य आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता पेंशनर्स समाज के जिलाध्यक्ष नेमीचंद पूनिया ने की।
मुख्य अतिथि के रूप में आदर्श समाज समिति इंडिया के अध्यक्ष व लेखक धर्मपाल गांधी उपस्थित रहे।

25 कवियों ने सुनाईं प्रभावशाली रचनाएं

काव्य गोष्ठी में जयपुर, नवलगढ़, झुंझुनूं और सीकर से लगभग 25 प्रतिष्ठित कवियों ने भाग लिया।
सभी कवियों ने विविध विषयों पर आधारित अपनी रचनाओं से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।

प्रमुख प्रतिभागी:

  • सुभाष चंद्र शर्मा, कन्हैयालाल भ्रमर, गोपीनाथ पारीक (जयपुर)
  • कवयित्री सुशीला शील स्वयंसिद्धा
  • कवयित्री सीमा लोहिया (झुंझुनूं)
  • तेज सिंह राठौड़, डॉ. कैलाश शर्मा
  • श्रीकांत पारीक, सुरेश कुमार जांगिड़, रमाकांत सोनी, महेन्द्र कुमावत
  • विनोद कुमार शर्मा (गुढ़ा)
  • डॉ. लक्ष्मीकांत शर्मा (चिड़ावा)
  • लियाकत, पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी (भीमसर)
  • संपतराम बारूपाल, पूर्व संयुक्त निदेशक
  • विनोद कुमार लोहिया, कुरड़ाराम सहित कई अन्य कवियों ने अपनी प्रस्तुतियों से सभी को आनंदित किया।

“झुंझुनूं में साहित्यिक माहौल मजबूत हो रहा है” – आयोजक

साहित्य स्पंदन समूह के संस्थापक और कार्यक्रम के आयोजक रमेश शर्मा ‘राही’ ने बताया—
“हमारी त्रैमासिक काव्य गोष्ठी जयपुर में आयोजित होती है, लेकिन पिछले कुछ महीनों से झुंझुनूं में भी साहित्यिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए इसका आयोजन किया जा रहा है। यह यहां आयोजित हमारी तीसरी गोष्ठी है।”

उन्होंने भविष्य में भी ऐसे साहित्यिक कार्यक्रमों को नियमित रूप से जारी रखने की बात कही।

कार्यक्रम का संचालन

काव्य गोष्ठी का सफल मंच संचालन सुरेश कुमार जांगिड़ ने किया।
अंत में आयोजक मंडल ने सभी अतिथियों, कवियों एवं साहित्य प्रेमियों का आभार व्यक्त किया।