Posted inHealth News (चिकित्सा समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

कायाकल्प के तहत सिंघाना अस्पताल की हुई जांच

सिंघाना[हर्ष स्वामी ] कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में मंगलवार को कायाकल्प योजना के तहत भौतिक सत्यापन करने के लिए टीम पहुची। जहां पर सीएचसी की सफाई के साथ समुचित व्यवस्था अच्छी मिलने पर टीम खुश हुई। सीएचसी प्रभारी डाॅ हिमांशु पाण्डे ने बताया कि प्रदेश में अस्पतालो की व्यवस्था को सुधारने के लिए चल रही कायाकल्प योजना के तहत सीएचसी की जांच करने के लिए बुहाना से डाॅ अशोक कुमार के नेतृत्व में डाॅ राहुल, ओमप्रकाश व राजेन्द्र की चार सदस्य टीम पहुची। टीम ने पुरे अस्पताल परिसर का निरिक्षण कर सफाई व्यवस्था चैक की। तथा लैबर रूम की भी जांच की। टीम इंचार्ज डाॅ अशोक कुमार ने ओपीडी, दवा स्टोक वितरण, भामाशाह की जानकारी ली।