Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

झुंझुनूं में कलाकार क्रिकेट लीग: हरियाणवी सितारों की धूम

Haryanvi singers playing cricket at JJTU grounds in Jhunjhunu

झुंझुनूं में कलाकार क्रिकेट लीग का रोमांच, हरियाणवी कलाकारों ने मैदान में दिखाया दम

झुंझुनूं, श्री जगदीश प्रसाद झाबरमल टीबड़ेवाला यूनिवर्सिटी (जेजेटी) के क्रिकेट ग्राउंड पर इन दिनों खेल और कला का अनोखा संगम देखने को मिल रहा है। KCL कलाकार क्रिकेट लीग में हरियाणा से आए 48 लोकप्रिय गायक कलाकार क्रिकेट मैदान में अपने हुनर का जलवा बिखेर रहे हैं।

चार टीमों के बीच मुकाबला, हर कलाकार खिलाड़ी

आयोजन सचिव गायक अमित ढुल ने जानकारी दी कि कुल चार टीमोंसुरीले सुरमा, यंग योद्धा, वीर वॉरियर्स और मस्त कलंदर – के बीच यह रोमांचक क्रिकेट टूर्नामेंट चल रहा है। हर टीम में 12 कलाकार खिलाड़ियों को शामिल किया गया है।

बुधवार को होगा फाइनल, ट्रॉफी और मैन ऑफ द मैच का एलान

बुधवार सुबह को फाइनल मुकाबला होगा, जिसमें विजेता टीम को विशेष ट्रॉफी और सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी को मैन ऑफ द मैच से सम्मानित किया जाएगा।

जेजेटी यूनिवर्सिटी के प्रेसिडेंट डॉ. देवेंद्र सिंह ढुल ने कहा,

“यह सिर्फ खेल नहीं बल्कि कलाकारों का एक महाकुंभ है, जिसमें कला और खेल दोनों का संगम हो रहा है।”

कौन-कौन ले रहे भाग?

इस लीग में भाग ले रहे गायक कलाकारों में शामिल हैं –
सुरेंद्र रोमियो, केडी देसी रॉक, खासा आला, अमित ढुल, यूके हरियाणवी, बिट्टू पावड़ा, मनु पहाड़ी, आजाद सिंह खांडा खेड़ी, रणवीर बड़वासानिया, विक्रम मलिक समेत कई नामचीन हस्तियां।

हर शाम प्रस्तुतियां, स्टेज ऐप पर लाइव प्रसारण

खेल के बाद, हर शाम जेजेटी यूनिवर्सिटी ऑडिटोरियम में सभी कलाकार अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर दर्शकों का मन मोह लेते हैं। इस आयोजन का सीधा प्रसारण “Stage App” पर किया जा रहा है।

कुलसचिव डॉ. अजीत कुमार ने कहा,

“हमने सभी कलाकारों के रहने, खाने और प्रस्तुतियों के लिए उत्तम व्यवस्था की है। यह आयोजन झुंझुनूं के लिए गौरव का विषय है।”

आयोजक और स्पॉन्सर

इस लीग के संयोजक जीत घणघस और अमित ढुल, सहसंयोजक शमशेर वत्स व नवीन बघावड़ हैं। आयोजन को हुड्डा न्यूट्रिशियन, हुकुम का इक्का, और मन्नत ढाबा द्वारा प्रायोजित किया गया है।