झुंझुनूं, कीर समाज और भाजपा के वरिष्ठ नेता सुभाष कश्यप के नेतृत्व में
कीर कहार केवट कश्यप मेहरा स्वजातीय समाज का प्रतिनिधि मंडल
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौर से शिष्टाचार भेंट के लिए मिला।
ज्ञापन सौंपकर रखी समाज की मांगें
प्रतिनिधि मंडल ने केवट कल्याण बोर्ड में अध्यक्ष व सदस्यों की नियुक्ति
और समाज को सत्ता एवं संगठन में भागीदारी सुनिश्चित करने की मांग की।
ज्ञापन में कहा गया कि आजादी से अब तक समाज राजनैतिक, सामाजिक और आर्थिक रूप से पिछड़ा हुआ है।
इसलिए समाज के पारंपरिक व्यवसायों को संरक्षित करने के लिए
नदी-तालाबों को समाज के व्यक्तियों के लिए आरक्षित करने की मांग की गई।
प्रतिनिधि मंडल में शामिल रहे प्रमुख सदस्य
इस अवसर पर कोटा के युवा नेता प्रभात कश्यप, भीमराज, रामचरण, जगदीश,
रामप्रसाद, श्याम बिहारी, राधेश्याम, और मोहनलाल केवट सहित
समाज के कई वरिष्ठ सदस्य मौजूद रहे।
सुभाष कश्यप बोले – समाज की भागीदारी आवश्यक
भाजपा नेता सुभाष कश्यप ने कहा कि
“राजस्थान में कीर-कहार-केवट समाज का योगदान ऐतिहासिक रहा है।
अब समय आ गया है कि समाज को शासन और संगठन में
उसकी योग्य भागीदारी और सम्मानजनक प्रतिनिधित्व दिया जाए।”