केहरपुरा खुर्द के महरिया राज्य मे रहे प्रथम

इस्लामपुर के निकटवर्ती ग्राम केहरपुरा खुर्द के कुलदीप सिंह महरिया को एन सी वी टी द्वारा अखिल भारतीय व्यवसाय परीक्षा 2017 मे राज्य मे प्रथम स्थान प्राप्त करने पर विश्व युवा कौशल दिवस पर जयपुर मे सम्मानित किया गया। महरिया ने विवेकानंद निजी औद्योगिक संस्थान से हैल्थ सेफ्टी एण्ड एनवायरमेन्ट मे प्रशिक्षण प्राप्त किया है। जयपुर मे हुए समारोह मे महरिया को कौशल, नियोजन एवं उद्यमिता विभाग द्वारा प्रशस्ति पत्र व ट्राॅफी देकर सम्मानित किया गया।