खेतड़ी नगर (झुंझुनूं)। जिला पुलिस ने अवैध जुए के खिलाफ कार्रवाई करते हुए ग्राम श्रीसरदारपुरा में तीन आरोपियों को जुआ खेलते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया।
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय (IPS) के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र सिंह राजावत तथा वृताधिकारी जुल्फीकार अली (RPS) के सुपरविजन में की गई।
थानाधिकारी राजकुमार (उ.नि.) के नेतृत्व में गठित टीम ने श्रीसरदारपुरा गांव में सार्वजनिक स्थान पर छापेमारी कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया और ₹1920 नकद राशि व ताश-पत्ते बरामद किए।
गिरफ्तार आरोपी
प्रहलाद पुत्र सोहनलाल, जाति मीणा, उम्र 65 वर्ष, निवासी लोयल।
बहादुर पुत्र श्रीराम, जाति मीणा, उम्र 34 वर्ष, निवासी लोयल।
विनोद कुमार पुत्र गुगनराम, जाति जाट, उम्र 40 वर्ष, निवासी चिड़ासन, थाना सुलताना।