Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

खनन विभाग द्वारा अवैध बजरी बेचने वालो पर बड़ी कारवाई

नवलगढ मे

नवलगढ,धोलपुर भरतपुर के बाद प्रदेश भर मे चल रहे अवैध बजरी बेचने वालों पर कारवाई अब नवलगढ मे भी की गई । सीकर झुंझुनंू हाईवे पर अवैध रूप से बेच रहे बजरी स्टोकों पर शुक्रवार को राज्य सरकार के निर्देश पर खनन विभाग ने बड़ी कारवाई करते हुए सात स्टोकों पर खान विभाग के अधिकारी बृजमोहन सिहाग तथा राजस्थान पुलिस के नेतृत्व मे कारवाई की गई । जिला कलक्टर के आदेश पर शुक्रवार को उपखण्ड अधिकारी के निर्देनुसार अवैध बजरी माफियों पर कारवाई की गई । जिसमे लाखों का जुर्माना वसूल किया गया । टीम को देख कई व्यापारी तो भाग गए । खनन विभाग की टीम ने मै विनय टे्रडिंग कम्पनी,हरिचन्द्र बजरंगलाल,बाबा बिल्डिगं मैटेरियल सप्लार्यस,अजय कन्सट्रक्षन कम्पनी,पूनिया कम्प्यूटराईज धर्मकांटा,बालाजी बिल्डिंग मैटेरियल,मै पिलानिया सप्लायरस आदि स्टोकों पर कारवाई की गई । सिहाग ने बताया कि अवैध रूप से बजरी का धन्धा करने वालों पर कारवाई जारी रहेगी ।