Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi, परेशानी

खानेड़ी ढ़ाणी में पानी की सप्लाई लाईन के वाल को तोडऩे पर ग्रामीणों में रोष

खानेड़ी ढ़ाणी में पानी की सप्लाई लाईन के वाल को तोडऩे पर प्रर्दशन करते ग्रामीण
खानेड़ी ढ़ाणी में पानी की सप्लाई लाईन के वाल को तोडऩे पर प्रर्दशन करते ग्रामीण

बाघोली  गांव  की ढ़ाणी खानेड़ी में मस्जिद के पास लगे पानी की सप्लाई वाल को कु छ लोगो ने बुधवार रात्री में खुदाई कर तोडक़र तेली ढ़ाणी में ले जाने पर ग्रामीणों ने रोक दिया। खानेड़ी के ग्रामीणों ने सुबह एकत्रित होकर विरोध प्रर्दशन किया और कहा कि हमारी सप्लाई का वाल तोडऩे नही देगें । जैसे पहले चल रही व्यवस्था के हिसाब से ही पानी सप्लाई रहेगी। ढ़ाणी के चंवरा भाजपा महामंत्री राजेन्द्र प्रसाद तसीड़ ने बताया कि ढ़ाणी खानेड़ी में पहले से ही पानी की सप्लाई्र कम आ रही है। चक वाल को तोडऩे से खानेड़ी में पानी नही पहुँचेगा। खानेड़ी की तेली ढ़ाणी निचाई में होने पहले से ही पानी खुब आ रहा है। तसीड़ ने जलदाय विभाग के कर्मचारी व पौंख बाबु जगदीश प्रसाद सैनी को मोके पर बुलाकर वाल तोडऩे वालो को समझाया और कहा कि वाल लगने से एक दिन खानेड़ी तो एक दिन तेली ढ़ाणी में सप्लाई दे दी जावेगी। अगर वाल तोडक़र कानुन हाथ में ली तो आपको खामियाजा भुगतना पड़ेगा। यह पाईप लाईन व वाल सरकार के लगे हुए है। समझााईस के बाद में ग्रामीण मान गये। विरोध प्रर्दशन करने वाले पूर्व पंच गिरधारीलाल टांक, मूलचन्दसैनी, मुलाराम ,बाबु खां, गिरधारीलाल सैनी सहीत दर्जनों लोग मौजुद थे।