Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

खानेड़ी की ढ़ाणी में सात लाख की लागत से बने टयूबवैल का किया विधायक चौधरी ने शुभारंभ

बाघोली, ढ़ाणी खानेड़ी मे सात लाख की लागत से बने थ्री फैंस टयूबवैल का रविवार को विधायक शुभकरण चौधरी ने फीता काटकर व बंटन दबाकर उद्घाटन किया। समारोह की अध्यक्षता पूर्व सरपंच छाजुराम सैनी ने की। विशिष्ठ अतिथि उदयपुरवाटी सुराज यात्रा के प्रभारी व भाजपा मंडल अध्यक्ष जतन किशोर सैनी, गुढ़ा कृषी मंडी के उपाध्यक्ष भगवान सिंह, मंडल उपाध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद तसीड़ , पूर्व सरपंच फूलचंद सैनी, सरदाराम माली आदि थे। विधायक चौधरी ने कहा कि खानेड़ी की हजार आबादी की ढ़ाणी में पिछले दिनों दर्जनों महिलाओं ने गाड़ी को रोककर पानी की समस्या बताई थी। महिलाओं की समस्या सुनकर दो महिने बाद ही ढ़ाणी में नया टयूबवैल लगवा दिया। ग्रामीणों ने पानी भराव में सीसी सडक़ बनाने के लिए भी कहा तो विधायक कोष से पहले ही मंजूरी दे दी गई है वर्षा के बाद सीसी सडक़ बना दी जावेगी। इस अवसर पर ग्रामीण बीरबलराम, बलवंत सैनी, मुलाराम, महादुराम, मनोहरसिंह, मंगलचन्द आदि ने साफा पहनाकर विधायक का स्वागत किया। महिलाओं ने गीत गाकर खुशिया मनाई। इस दौरान मालाराम, बाबु खा, पंच सन्ती देवी, नानची देवी, बंसती, कोशल्या सहीत सैकड़ों महिला व पुरूष मौजुद थे।