Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

खुशबू ने शिक्षा नगरी बगड की बगीयां को महकाया

सीबीएसई बोर्ड के कक्षा 12 के घोषित नतिजो मे

कल गुरूवार को सीबीएसई बोर्ड के कक्षा 12 के घोषित नतिजो मे पीरामल गर्ल्स की खुशबू ने 96 प्रतिशत अंक प्राप्त कर शिक्षा नगरी बगड की बगीयां को महका दिया। प्रशासनिक अधिकारी रामवेन्द्र यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि खुशबू बरवड पुत्री मदनलाल बरवड ने 96 प्रतिषत अंक प्राप्त कर पीरामल गर्ल्स शिक्षण संस्थान का नाम गौरान्वित कर दिया। वही नीतू धतरवाल ने 85 प्रतिशत, मेघा शर्मा ने 83 प्रतिशत, कोमल सैनी ने 82 प्रतिशत, कोमल बुन्देला ने 75 प्रतिशत अंक प्राप्त किये। इस अवसर पर प्रशासनिक अधिकारी रामवेन्द्र यादव छात्राओं को मिठाई खिलाकर स्वागत किया तथा श्रेष्ठ परिणाम देने पर स्कूल स्टाफ को बधाई दी।