Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), आध्यात्मिक समाचार (Spirituality News In Hindi)

खांसौली धाम पर नमक चमक से हुआ रूद्राभिषेक

शर्मा ने परिवार सहित भोलेनाथ को रिझाया

झुंझुनूं, बिसाऊ के निकटवर्ती ग्राम खांसौली स्थित श्री संकट मोचन बालाजी मन्दिर धाम के शिवालय में पीठाधीश्वर संत शिरोमणी नवरत्न गिरी महाराज के सानिध्य में भाजपा के झुंझुनूं नगर अध्यक्ष एवं जिला प्रवक्ता कमल कान्त शर्मा ने सपरिवार व ईष्ट मित्रों सहित रूद्राभिषेक में भाग लिया व भोलेनाथ को रिझाया। विद्वान वेदपाठी पंडित रोहित पुजारी के आचार्यत्व में सात पंडितों क् द्वारा नमक चमक के साथ रूद्राष्टाध्यायी के यजुर्वेद मंत्रों से भगवान शिव परिवार का पूजन अभिषेक के बाद प्रतिष्ठित शिवलिंग का भव्य श्रृंगार कर संगीतमय आरती की गई। इस मौके पर शर्मा की धर्मपत्नी चंदा शर्मा, पिता राजेन्द्र शर्मा, भाई नरेन्द्र शर्मा व उनकी पत्नी पार्षद शिखा शर्मा, विकास पुरोहित , सपत्निक कुलदीप कालीपहाडी, मुकेश सैनी चिडावा, अर्जुन चौधरी व भावेश इंदौरिया सीकर पत्नी सहित व मोहन शर्मा ने शिव अभिषेक में भाग लिया। शर्मा ने पुत्री हिमांशी के जन्मदिवस पर शिव अभिषेक का आयोजन कर भगवान शिव व गुरू संत नवरत्नगिरी महाराज का आशीर्वाद प्राप्त किया ।