Posted inHealth News (चिकित्सा समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

खसरा और रूबेला टीकाकरण किया

चिराना में

चिराना [मुकेश सैनी ] राज्य सरकार के तत्वाधान में कस्बे में चल रहे खसरा व रूबेला रोग उन्मूलन टीकाकरण के दौरान आज शनिवार को इंदिरा उच्च प्राथमिक विद्यालय में 9 माह से 15 वर्ष तक के 176 बच्चों के टीके लगाए गए। इस मौके पर संजू देवी, संतोष देवी,(एएनएम) शोभना देवी, सरला देवी, अनीता देवी (आशा सहयोगिनी) मंजू देवी, जयंती देवी (आंगनबाड़ी कार्यकर्ता )डब्ल्यूएचओ टीम के सेक्टर अधिकारी डॉक्टर मोहम्मद फारूक शेख आदि मौजूद रहे।