Posted inHealth News (चिकित्सा समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

खतेहपुरा गाँव मे किया सोडियम हाइपो क्लोराइट का छिड़काव

कोरोनावायरस कि रोकथाम के लिए

झुंझुनू, कोरोनावायरस कि रोकथाम के लिए सेनेटाइजिगं करने की मुहिम मे खतेहपुरा गाँव मे सोडियम हाइपो क्लोराइट का छिङकाव किया गया। गाँव खतेहपुरा के रामवतार औला, रधुवीर नैहरा, राजेश औला, अरुण गावङिया ने अपनी कमाई से गाँव मे सेनेटाइजर करने के लिए छिङकाव किया और साथ ही मे कोरोनावायरस (कोविड 19)के प्रति लोगो को जागरूक किया l रधुवीर मकंवाणा, सुमेर धनकङ ,कुलदीप सिहं, महेश औला, दिनेश गावङिया व गाँव के अनेक युवाओ ने इसमें सहयोग किया।