Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), धर्म कर्म

खाटुश्याम मंदिर में पचलंगी के ग्रामीणों ने किया मंदिर कमेटी के नव निर्वाचित अध्यक्ष व मंत्री का स्वागत

बाघोली, पचलंगी के ग्रामीणों ने खाटुश्याम मंदिर में रविवार को पचलंगी के पूर्व उप प्रधान मदनलाल भावरिया व नौंरंगपुरा के सरपंच तारचन्द भावरिया के नेतुत्व में मंदिर कमेटी के अध्यक्ष व मंत्री का स्वागत किया। खाटुश्याम मंदिर कमेटी के सीकर के नवनिर्वाचित अध्यक्ष शिम्भुसिंह व मंत्री कालु सिंह का माला पहनाकर स्वागत किया। पचलंगी के ग्रामीणों ने बाबा श्याम के मंदिर में प्रसाद चढ़ाकर धोक लगाई और बाबा से नवनिर्वाचित सदस्यों की मंदिर में अच्छी सेवा देने के लिए कहा। इस दोरान जन सेवा समिति के अध्यक्ष महेश शर्मा, पचलंगी के युवा नेता अनिल कुड़ी, नौंरंगपुरा सरपंच ताराचन्द भावरिया, दुर्गा प्रसाद मीणा, रामजीलाल शर्मा सहीत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।