Posted inCrime News (अपराध समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

खेत में घुसकर मारपीट करने का मामला दर्ज

सूरजगढ़[कृष्ण कुमार गाँधी] सूरजगढ़ थाना इलाके के कासनी गांव के पास स्थित मैदाराम की ढाणी में सोमवार को महिलाओ व पुरुषो द्वारा खेत में घुसकर एक जने के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है।पुलिस ने बताया की मैदाराम की ढाणी के शीशपाल स्वामी ने रिपोर्ट देते हुए बताया कि सोमवार को वह अपने खेत में पशुओ के ढारे का निर्माण करवा रहा था इसी दौरान पडोसी सजन ,संदीप ,राकेश ,राजू ,भतेरी ,सुरेश देवी ,महेश ,अशोक और स्याना देवी हाथो में जेल्ली व हथियार लेकर आये और उसके साथ मारपीट करने लगे। वही इस दौरान मौके पर मौजूद उसकी पत्नी के बादलिया व अन्य जेवरात भी आरोपी तोडक़र ले गए। पुलिस ने पीडि़त की रिपोर्ट पर मामला दर्ज करते हुए सरकारी अस्पताल में उसका मेडिकल कराया।