Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

Jhunjhunu News: खेतड़ी में 2 क्विंटल मैदा नष्ट, 152 लीटर तेल-घी सीज

Food safety officers inspect Khetri shop and seize adulterated oil

देर से ही सही झुंझुनू जिले में कुछ कार्रवाई देखने को तो मिली

झुंझुनूं, दीपावली के त्योहारी सीजन में मिलावटखोरी पर अंकुश लगाने के लिए खाद्य सुरक्षा विभाग ने खेतड़ी में बड़ी कार्रवाई की है।
सीएमएचओ डॉ. छोटेलाल गुर्जर ने बताया कि शुक्रवार को मैसर्स जगदीश प्रसाद प्रकाश चंद फर्म पर पहुंची टीम ने खाद्य सामग्री की गुणवत्ता जांची


2 क्विंटल मैदा नष्ट, 152 लीटर तेल-घी सीज

फूड सेफ्टी ऑफिसर महेंद्र मेहनतकश और लालू यादव की टीम ने जांच के दौरान पाया कि फर्म में रखा 2 क्विंटल मैदा खाने योग्य नहीं था, जिसे मौके पर ही नष्ट करवाया गया।
साथ ही 32 लीटर घी और 120 लीटर मस्टर्ड ऑयल को मिलावट की आशंका में सीज कर नमूने जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे गए


विभाग की अपील: जागरूक बनें, मिलावट की सूचना दें

सीएमएचओ डॉ. गुर्जर ने कहा कि टीम हर जगह नहीं पहुंच सकती, इसलिए आमजन की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण है।
लोगों को चाहिए कि केवल लाइसेंस प्राप्त दुकानों से पैकिंगयुक्त खाद्य सामग्री खरीदें और एक्सपायरी डेट व सामग्री की मात्रा जरूर देखें।

उन्होंने कहा कि अगर किसी को मिलावट की सही जानकारी हो, तो वह सीएमएचओ ऑफिस झुंझुनूं के नंबर 01592-232415 पर सूचना दे सकता है।
सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा।