Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

धोखाधड़ी केस: SC/ST प्रकरण का फरार आरोपी गिरफ्तार

Khetri police arrest absconding accused in fraud conspiracy case

खनन साझेदारी में धोखाधड़ी व षडयंत्र का गंभीर मामला

खेतड़ी | झुंझुनूं पुलिस थाना खेतड़ी ने धोखाधड़ी व षडयंत्र से जुड़े SC/ST एक्ट के एक गंभीर प्रकरण में बड़ी कार्रवाई करते हुए फरार वांछित आरोपी सुनील कुमार गुर्जर को गिरफ्तार किया है।

यह कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय के निर्देशानुसार तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (सीकाउ) झुंझुनूं फुलचंद मीणा (RPS) के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा की गई।

क्या है मामला?

परिवादी श्रीराम मीणा ने वर्ष 2021 में रिपोर्ट दी थी कि
खनन खान संख्या 284/03, भुकरी की ढाणी, तहसील खेतड़ी में

  • उनकी 27% हिस्सेदारी
  • तथा उनके पुत्र जितेंद्र कुमार मीणा की 13.33% साझेदारी
    पूर्व में विधिवत इकरारनामे के तहत थी।

आरोप है कि पूर्व नियोजित षडयंत्र के तहत साझेदारी को नजरअंदाज कर
ओमप्रकाश सिंह, संजय गुर्जर और अन्य आरोपियों ने
खनन खान को बेच या स्थानांतरित कर दिया, जिससे परिवादी पक्ष को आर्थिक नुकसान हुआ।

किन धाराओं में अपराध प्रमाणित?

पुलिस अनुसंधान में आरोपियों के खिलाफ
धारा 420, 406, 120B भादंस
एवं SC/ST एक्ट की धाराएं
प्रमाणित पाई गईं।

इस प्रकरण में एक आरोपी पहले ही गिरफ्तार हो चुका था, जबकि
सुनील कुमार गुर्जर फरार चल रहा था।

कैसे हुई गिरफ्तारी?

पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए
सुनील कुमार गुर्जर, निवासी ढाणी बड़ाबंद, तन पपुरना, थाना खेतड़ी को दस्तयाब किया।
अनुसंधान के बाद अपराध प्रमाणित पाए जाने पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस का संदेश

पुलिस ने स्पष्ट किया है कि
धोखाधड़ी, षडयंत्र और सामाजिक कानूनों के उल्लंघन के मामलों में
किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा।