Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

Jhunjhunu News: खेतड़ी अस्पताल में मारपीट: मुख्य आरोपी समेत 2 गिरफ्तार

Police arrests main accused in Khetri hospital assault case Jhunjhunu

झुंझुनूं, जिले के खेतड़ी उप जिला अस्पताल में 9 अगस्त की रात कर्मचारियों से मारपीट करने के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी समेत 2 और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इससे पहले 4 आरोपी पहले ही पकड़ में आ चुके हैं।

घटना का विवरण

रात करीब 12:25 बजे अस्पताल परिसर में लड़ाई-झगड़ा और मारपीट की घटना हुई।
वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रवीण कुमार शर्मा ने थाना खेतड़ी में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

पुलिस की कार्रवाई

पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय के निर्देश और एएसपी देवेंद्र सिंह राजावत के मार्गदर्शन में, वृताधिकारी जुल्फीकार अली व थाना प्रभारी कैलाशचंद के नेतृत्व में टीम ने संभावित ठिकानों पर दबिश देकर दोनों आरोपियों को पकड़ा।

गिरफ्तार आरोपी

  • धीरज जलन्द्रा (23), निवासी खेतड़ी, फिलहाल सीकर में रह रहा था।
  • परमानंद उर्फ प्रेमी (50), निवासी खेतड़ी।

पहले पकड़े गए आरोपी

  • तुषाल जलन्द्रा उर्फ गौरी (23)
  • मनमोहन उर्फ मोनू (23)
  • कृष्ण नायक उर्फ धोलू (32)
  • राकेश कुमार (32)

पुलिस का बयान

खेतड़ी थाना पुलिस का कहना है कि “मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया गया। शेष आरोपियों पर भी कार्रवाई जारी है।”