Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) - Latest News, Photos, Videos on Road Accident, Health News (चिकित्सा समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

खेतड़ी के राजकीय अजीत अस्पताल में आपातकालीन स्थिति

 खेतड़ी के राजकीय अजीत अस्पताल में आपातकालीन स्थिति उत्पन्न हो गई । तीन अलग-अलग दुर्घटनाओ में 7 मोटर साईकिल सवार घायल हो गए। जानकारी के अनुसार गुरुवार की देर रात्रि में एक अज्ञात डम्पर ने डाडा फतेहपुर में बाईक के टक्कर मार दी। जिससे बाईक सवार कीरो की ढाणी निवासी गिरधारी (52) व रामावतार(54)घायल हो गए। घायलो को एम्बुलेन्स 108 मेहाड़ा की सहायता से खेतड़ी के राजकीय अजीत असप्ताल लाया गया। जहा से गम्भीर स्थिति होने के कारण गिरधारी को जयपुर रैफर किया गया। एक अन्य मामले में शुक्रवार की अपरान्ह खेतड़ी-बसई सडक मार्ग पर दो बाईको की टक्कर में खेतड़ी निवासी हजारीलाल(32) व बसई निवासी बन्टी उर्फ मुकेश (18) घायल हो गए। अस्पताल के डॉक्टर देशमुख ने बताया कि एक की हालत सर में चोट लगने की वजह से गंभीर है जिसे जयपुर रेफर किया गया है। एक अन्य घटना में खरखड़ा रोड पर जीप ने बाईक के टक्कर मार दी। जिसमे खरखड़ा निवासी मनोज,धर्मपाल व दूधवा निवासी राजकुमार घायल हो गए। ग्रामीणों की मदद से घायलों को खेतड़ी के अजीत अस्पताल की आपातकालीन सेवा में लाया गया जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद। मनोज व धर्मपाल बंटी, हजारी को जयपुर रैफर किया गया।