Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) – झुंझुनू, सीकर, चूरू, Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

खेतड़ी के रवां ग्राम में आई प्राकृतिक आपदा से घायल व्यक्ति की मंत्री रिणवा ने पूछी कुशलक्षेम, मृतक के घर जाकर परिजनों को दी सांत्वना

देवस्थान राज्य मंत्री राजकुमार रिणवां ने गुरूवार को खेतडी तहसील के रवां ग्राम में बुधवार को आई प्राकृतिक आपदा से घायल रामजी लाल गुर्जर से उनकी कुशलक्षेम पूछी एवं उपचार कर रहे डॉक्टर्स से किये गये ऑपरेशन की जानकारी ली। उन्होंने डॉक्टरों को निर्देश दिये कि  गुर्जर के इलाज में किसी तरह की खामी न रहे। उन्होंने उनके परिजनों से कहा कि यह एक प्राकृतिक आपदा थी, इस पर किसी का भी वश नहीं है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे ने विशेष तौर पर राज्य सरकार की ओर से उन्हें भेजा गया है। इस दौरान राज्य मंंत्री के साथ जिला कलक्टर दिनेश कुमार यादव, अतिरिक्त जिला कलक्टर मुन्नीराम बागड़िया भी उनके साथ थे। साथ ही  देवस्थान राज्यमंत्री राजकुमार रिणवां गुरूवार को खेतडी तहसील के रवां ग्राम में बुधवार को प्राकृतिक आपदा में मृतक महावीर प्रसाद के घर जाकर उनके परिजनों को सांत्वना देकर ढांढस बंधाया। उन्होंने मृतक के परिजनों को दिलासा देते हुए कहा कि आपके साथ हुई इस दुखद घड़ी में राज्य की संवेदनशील सरकार आपके साथ है।  रिणवां ने मृतक महावीर प्रसाद के लड़कों दिनेश, सतपाल और कुलदीप से प्राकृतिक आपदा की पूरी जानकारी ली। उन्होंने बताया कि इस आपदा में मृतकों को चार लाख रुपये और घायलों को मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार राज्य सरकार द्वारा आर्थिक सहायता दी जायेगी। उन्होंने उस क्षतिग्रस्त मकान का भी अवलोकन किया, जहां कल शाम यह दुखद हादसा हुआ था।

उल्लेखनीय है कि इस आपदा में सात आदमी जिस मकान में काम कर रहे थे, तभी भंयकर तूफान आ गया और वे बचने के लिये उसी मकान के नीचे वाले कमरों में आ गये और तभी ताजा बनी दीवार हवा के दबाव से छत पर गिरी जिससे उस मकान की पट्टियां टूटकर इन सभी लोगों पर गिर गई।