Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), धर्म कर्म

खेतड़ी में बेजुबान पक्षियों के लिए बांधे परिंडे

कस्बे के श्याम मंदिर के पास अंबेडकर पार्क में एस सी मोर्चा के तहसील अध्यक्ष डॉ अनिल कुमार मावर, डॉ पारस वर्मा के नेतृत्व में रजत शर्मा,  श्रीराम कुमावत,  सुभाष झोझु, मोहम्मद कामरान व अन्य भाजपा कार्यकर्ताओं ने मिलकर शनिवार को बेजुबान पक्षियों के लिए परिंडे बांधे। डॉ पारस वर्मा ने बताया कि जैसे ही सूर्य भगवान की तपन तेज हुई है वैसे ही बेजुबान पक्षियों को पेयजल की अधिक आवश्यकता पड़ने लगी है ऐसे में भाजपा कार्यकर्ताओं ने 100 से भी अधिक परिंडे लगाने का लक्ष्य रखा है और देखरेख तथा पानी डालने का जिम्मा भी कार्यकर्ताओं को दिया गया है इस मौके पर रामचंद्र नायक, प्रदीप पवार, महेंद्र चांवरिया, मनीष बबेरवाल ,जितेंद्र सोनी सहित कई भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।