Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), परेशानी

खेतड़ी में बिजली पानी की समस्या को लेकर बनाया जाएगा वाटसएप ग्रुप, तुरंत होगा समस्या का समाधान

खेतड़ी क्षेत्र में पिछले कई दिनों से हो रही अधोषित बिजली कटौती को लेकर बुधवार को एसडीएम ने बिजली विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देशा दिए। उपखंड अधिकारी संजय कुमार वासु की ने बताया कि बिजली व पेयजल की समस्या को लेकर खेतड़ी क्षेत्र के लोगों के लिए एक वाटसएप ग्रुप बनाया जाएगा, जिसके जरीए समस्या का तुरंत निस्तारण किया जाएगा। वही एसडीएम ने अधिकारियों को दो दिन पूर्व की बिजली कटौती को लेकर जांच करने तथा कटौती होने के कारणों का पता लगाने व निर्धारित व्यवस्था करने के निर्देश भी दिए। गर्मी के मौसम में बार-बार बिजली की कटौती होने के कारण काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वही क्षेत्र के लोगों द्वारा विभाग के अधिकारियो से सम्पर्क करने के दौरान फोन भी बंद मिलता है। इसके लिए एसडीएम संजय वासु ने बिजली विभाग के अधिकारियो को अपने फोन चालु रखने तथा आमजन को संतुष्ट जवाब देने के निर्देश दिए। एसडीएम ने विभाग के अधिकारियो को स्मार्ट फोन का उपयोग करने तथा सोशल मिडिया पर सर्तक रहकर आमजन की समस्या का तुरंत निस्तारण करने के निर्देश इस मौके पर अधिशाषी अभियंता जीएन सैनी, सहायक अभियंता सुरेंद्र सिंह, कनिष्ठ अभियंता संजीव गुर्जर, अभिषेक नेहरा आदि मौजूद रहे।