Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), आध्यात्मिक समाचार (Spirituality News In Hindi)

खेतड़ी में चेटीचंड त्योहार हर्षोल्लास व धूमधाम के साथ मनाया

कस्बे के गुरुद्वारे में सिंधी समाज के मुखिया जय राम होत चंदानी की अध्यक्षता में सोमवार को संत झूलेलाल जयंती के उपलक्ष पर चेटीचंड त्योहार हर्षोल्लास व धूमधाम के साथ मनाया गया। सर्वप्रथम सुबह ज्योत प्रज्जवलित की गई, उसके बाद महिलाओं ने सत्संग, शब्द कीर्तन किया। कार्यक्रम के दौरान सिंधी समाज के मेधावी छात्र-छात्राओं को ट्रस्टी की ओर से पुरस्कृत किया गया। सिंधी समाज के सभी प्रतिष्ठान इस मौके पर बंद रहे, मुख्य बाजार में समाज की तरफ से शरबत और चने का प्रसाद वितरित किया गया। दोपहर में लंगर का आयोजन किया गया जिसमें श्रद्धालुओं ने पंगत प्रसादी पाई, शाम को भगवान झूलेलाल की शोभायात्रा निकाली गई। सिंधी समाज के युवाओं ने इस उपलक्ष पर डांडिया नृत्य प्रस्तुत किया और पानी में जोत प्रवान की गई।