Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

खेतड़ी में गज सिंह अलसीसर का किया सम्मान

मुख्यमंत्री जनसंवाद के अंतर्गत मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के खेतड़ी आगमन पर गुर्जर समाज की ओर से माउंडा से निजामपुर मोड सडक़ की मांग रखी, वहीं राजपूत समाज की ओर से गज सिंह अलसीसर ने खेतड़ी से निजामपुर तक हाईवे बनाने की मांग रखी। खेतड़ी क्षेत्र में सडक़ों का जाल बिछाने के लिए गज सिंह अलसीसर की ओर से सार्वजनिक निर्माण विभाग से खेतड़ी में सडक़ों के रखरखाव मरम्मत और चौड़ाई के लिए 19 करोड़ 90 लाख रुपए की वित्तीय स्वीकृति दिलाने पर भाजपा जिला मंत्री उमेद सिंह निर्वाण, भाजपा जिला अध्यक्ष राजीव सिंह शेखावत ने गज सिंह का शाल ओढ़ाकर सम्मान किया।