Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) - Latest News, Photos, Videos on Road Accident, Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

खेतड़ी में फांसी का फंदा लगाकर महिला ने की आत्महत्या

एक महिला ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली जानकारी के अनुसार महिला के पति महावीर प्रसाद जांगिड़ निवासी कालोटा हाल निवासी कोपर थाने में रिपोर्ट दी है कि मैं मोटर साइकिल ठीक करवाने के लिए गया हुआ था मेरा पुत्र जो कि दसवीं क्लास में पढ़ता है वह टूर्नामेंट के लिए गया हुआ था मेरी पत्नी खेतड़ी नगर के क्वार्टर नंबर ई 83 3rd सी मैं अकेली थी जो कई दिनों से बीमार चल रही थी बीमारी की वजह से मानसिक अवसाद होने के कारण उसने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। खेतङी नगर थाना अधिकारी धर्मेंद्र मीणा, जांच अधिकारी हेड कांस्टेबल महेंद्र सिंह  ने बताया कि खेतड़ी नगर के केसीसी अस्पताल के माध्यम से सूचना मिली थी कि एक महिला ने आत्महत्या कर ली है जिसको खेतड़ी के राजकीय अजीत अस्पताल में लाकर पोस्टमार्टम करवाया गया और शव परिजनों को सपुर्द कर दिया गया।