Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

खेतड़ी में एसएसटी टीम ने पकड़ा हथियार सप्लायर

पुलिस ने शुक्रवार को सुबह बड़ी कार्यवाही करते हुए हथियार सप्लायर को देशी कट्टे सहित गिरफ्तार किया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र कुमार मीणा ने बताया कि एफएसटी टीम प्रभारी विद्याधर शर्मा को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि क्षेत्र में एक हथियार सप्लायर अवैध हथियार सप्लाई के लिए आया हुआ है। इस पर थानाधिकारी खेतड़ी विक्रमसिंह राठौड़ के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने खेतड़ी-नीमकाथाना सडक़ पर वनविभाग के पास मोटर साईकिल लिए खड़े कागरकठा (मिर्जापुर) उतरप्रदेश निवासी जयवीर सिंह को गिरफ्तार कर उसकी तलाशी ली तो एक देशी कट्टा तीन जिन्दा कारतूस व एक खाली कारतूस मिले। जिन्हे जब्त तथा आरोपी को गिरफ्तार कर मोटर साईकिल भी जब्त की। आरोपी से पूछताछ की जा रही है। पूछताछ में आरोपी ने झुंझुनू व सिंघाना से हथियार सप्लाई करना स्वीकार किया है। इसके साथ ही नशीले पदार्थो की सप्लाई में भी लिप्त होना स्वीकार किया है। आरोपी के खिलाफ दिल्ली व उतरप्रदेश में कई मामले दर्ज है। सम्बन्धित थानो से जानकारी ली जा रही है।