Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

खेतड़ी नगर में राष्ट्रीय जाट महासंघ का प्रदर्शन, तेजाजी बोर्ड शुरू करने की मांग

Jat Mahasangh members protest in Khetri Nagar demanding operation of Tejaji Board

खेतड़ी नगर, झुंझुनूं राष्ट्रीय जाट महासंघ ने खेतड़ी नगर बस स्टैंड के पास तेजाजी बोर्ड के संचालन की मांग को लेकर प्रदर्शन किया।
यह प्रदर्शन ब्लॉक अध्यक्ष मनोज श्योराण के नेतृत्व में हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में समाज के लोग शामिल हुए।


सरकार पर आरोप — बना बोर्ड, लेकिन संचालन ठप

महासंघ के ब्लॉक प्रभारी श्रीराम तेतरवाल और ब्लॉक महासचिव सुमेश बलवदा ने बताया कि
राजस्थान सरकार ने वर्ष 2023 में जाट समाज के उत्थान के लिए तेजाजी बोर्ड का गठन किया था,
लेकिन एक साल बीत जाने के बाद भी इसका संचालन शुरू नहीं हुआ है।

उन्होंने कहा कि यह बोर्ड समाज के युवाओं की शिक्षा, रोजगार और सामाजिक विकास के लिए
मील का पत्थर साबित हो सकता है,
लेकिन सरकार की निष्क्रियता के कारण यह अब तक केवल कागजों में सिमटा हुआ है।


सरकार से स्पेशल बजट की मांग

महासंघ के वरिष्ठ सदस्य शमशेर चौधरी ने कहा कि
राजस्थान सरकार को चाहिए कि तेजाजी बोर्ड का संचालन शीघ्र शुरू किया जाए
और इसके लिए विशेष बजट आवंटित किया जाए।
उन्होंने कहा कि यदि सरकार ने शीघ्र कार्रवाई नहीं की
तो प्रदेशभर में आंदोलन तेज किया जाएगा।


प्रदर्शन में बड़ी संख्या में लोग रहे शामिल

प्रदर्शन के दौरान मदनलाल, दयानंद लाम्बा, जयनारायण, पोकरमल, शिशराम, मुकेश कुमार,
राजेन्द्र सिंह, ओमप्रकाश, विक्रम सिंह, उमेद सिंह गजराज
सहित अनेक लोग मौजूद रहे।


नेताओं का बयान

ब्लॉक अध्यक्ष मनोज श्योराण ने कहा —

“तेजाजी बोर्ड समाज के आर्थिक और शैक्षणिक उत्थान के लिए जरूरी है।
सरकार इसे धरातल पर उतारे और बजट जारी करे,
ताकि जाट समाज को उसका हक मिल सके।”